Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर बन रहे ये तीन खास योग, इस समय करें खरीदारी कभी खाली नहीं होगी आपकी तिजोरी
लखनऊ, अमृत विचारः वैशाख शुक्ल तृतीया को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है। वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल को सांयकाल 5:31 मिनट से शुरू होकर 30 अप्रैल को दोपहर 2:12 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि अनुसार अक्षय तृतीया को 30 को मनायी जाएगी। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि अक्षय तृतीया के इस विशेष दिन पर शनि, शुक्र, बुध और राहु ग्रह मीन राशि में स्थित होंगे, जिससे मालव्य राजयोग, लक्ष्मी नारायण राज योग और चतुर्ग्रही योग का निर्माण होगा।
अक्षय तृतीया पर सोना आदि खरीदने का समय - मंगलवार अप्रैल 29 को सांयकाल 5:31 से अप्रैल 30 को प्रात: 5:29 तक। मंगलवार को शुभ चौघड़िया मुहूर्त लाभ - सांयकाल 7:59 से रात्रि 9:21 तक बुधवार को शुभ चौघड़िया मुहूर्त - प्रात: 5:29 से 8:40 तक। जो सोना चांदी आदि मंहगी धातु नहीं खरीद सकते वह मिट्टी का मटका या फिर पीतल की वस्तु, पीली सरसों, केसर, हल्दी की गांठ अदि कोई वस्तु खरीद सकते हैं इससे भी सुख-शांति का आगमन होता है। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त प्रात: 5:29 से दिन में 12:04 तक श्रेष्ठ है।
