लखनऊ सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर अखिलेश जायसवाल विजयी, अवनीश बने महामंत्री
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद पाल ने दर्ज की जीत
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ सेंट्रल बार एसोसिएशन के 2025 के चुनाव में अखिलेश जायसवाल अध्यक्ष चुने गये हैं, जबकि महामंत्री पद पर अवनीश दीक्षित (हनी दीक्षित) ने जीत दर्ज की है। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद पाल बने हैं।
दरअसल, लखनऊ सेंट्रल बार एसोसिएशन के 2025 के चुनाव के लिए मतदान 28 अप्रैल को हुआ था, जबकि मतगणना आज यानी 29 अप्रैल को सुबह 9 बजे शुरू हुई थी और दोपहर बाद रुझान सामने आने लगे थे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अखिलेश जायसवाल को 1334 वोट मिले हैं। महामंत्री पद पर विजयी हुये अवनीश दीक्षित को 1364 वोट मिले हैं। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने प्रमोद पाल को 550 मत मिले हैं।
इस बार के चुनाव में कुल 22 पदों के लिए 128 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। बताया जा रहा है कि सोमवार को हुये मतदान में 3182 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुये मत डाले थे। अध्यक्ष, महामंत्री और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पदों का परिणाम सामने आने के बाद बाकी बचे पदों की मतगणना जारी है।
समाचार अपडेट किया जा रहा है...
ये भी पढ़े : महबूबा मुफ्ती की सरकार से गुजारिश, कहा-दशकों से भारत में रह रहे लोगों को निर्वासित करना अमानवीय
