बदायूं: भाजपा नेता बोले- वक्फ संपत्ति से हटेगा अतिक्रमण, गरीब मुसलमानों को मिलेगा लाभ
बदायूं, अमृत विचार: भारतीय जनता पार्टी के वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत कार्यालय पर कार्यशाला हुई। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम से मुस्लिम को कोई नुकसान नहीं है, बल्कि यह उनके हक में है।
भाजपा सरकार वक्फ संपत्तियों को कमजोर नहीं, बल्कि पारदर्शी और गरीबों के हित में मजबूत करना चाहती है। भाजपा मुसलमानों की सच्ची हितैषी है और सपा, बसपा, कांग्रेस मुसलमानों का सिर्फ इस्तेमाल करती है।
उन्होंने कहा कि नया वक्फ बिल महिलाओं के अधिकारों में वृद्धि करता है। गरीब, अगड़ा और पसमादा समाज की भलाई के लिए नया वक्फ संशोधन बिल आया है। 80 प्रतिशत वक्फ की संपत्तियां अतिक्रमण का शिकार हो चुकी है। जब यह संपत्तियां कब्जे से मुक्त होंगी तो देश में आर्थिक सुधार तेजी से आएगी।
देशभर में 37.94 लाख एकड़ भूमि वक्फ घोषित की गई थी। इससे हर साल एक लाख करोड़ की आय होनी चाहिए, लेकिन वास्तविक आय मात्र 166 करोड़ हो रही है। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम मुसलमान भाइयों के हक में है।
एमपी सिंह राजपूत, शारदकांत शर्मा, धीरज पटेल, संदीप चौहान, हाजी सलीम, आतिफ निजामी, वीरेंद्र राजपूत, शिशुपाल शाक्य, अनेकपाल पटेल, दिनेश कुमार सिंह, केसी शाक्य, चेयरमैन जगदीश लौनिया आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- बदायूं: हिमाचल में मजदूरी कर रहे दो युवकों की मौत...नशीला पदार्थ पिलाकर मारने की चर्चा
