बरेली: CISCE ने 10-12वीं के रिजल्ट किए घोषित, रिद्धिशा और इप्शिता ने किया टॉप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने बुधवार को कक्षा 10वीं और 12वीं  परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए। बरेली में हार्टमन कॉलेज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप रैंक हासिल की।

कक्षा 10वीं में रिद्धिशा मुखर्जी ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर टॉपर बनीं, जबकि कक्षा 12वीं में इप्शिता ग्रोवर ने 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। दोनों छात्राओं की उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों और शिक्षकों ने खुशी जताई है।

बोर्ड ने यह भी घोषणा की है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सुधार परीक्षाएं (इम्प्रूवमेंट एग्जाम) जुलाई 2025 में आयोजित की जाएंगी। जिन छात्रों को अपने अंकों में सुधार करना है, वे निर्धारित प्रक्रिया के तहत इन परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। इस वर्ष पूरे देश में CISCE के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, और बरेली के विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रतिभा से शहर का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पैसे और जमीन की भूख में अंधे हुए रिश्ते, किसान की हत्या में पूरा परिवार शामिल, पढ़ें वारदात की पूरी कहानी

संबंधित समाचार