कासगंज: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पति-पत्नी को रौंदा, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: मंगलवार की रात सहावर से दावत खाकर वापस लौट रहे दंपत्ति को गांव बढ़ारी के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला के पति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मनोटा निवासी रिहान पुत्र रघुवीर सिंह और उनकी पत्नी आरसी मंगलवार की शाम को दावत खाने के लिए सहावर स्थित रिश्तेदारी में गए हुए थे। वे रात आठ बजे के तकरीबन बाइक से घर वापस लौट रहे थे, तभी गांव बढ़ारी के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

इस हादसे में दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सहावर थाना पुलिस ने दोनों घायलों को कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला के पति रिहान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

मृतका के परिजनों ने बताया कि आरसी पर तीन बच्चे हैं- बड़ा बेटा समर (12), अनस (10) और बेटी ईरा (8)। घटना को लेकर मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: महिला के घर पर लाठी-डंडों से हमला, चार लोग गंभीर रूप से घायल

संबंधित समाचार