शहीद गुलाम मोहम्मद का अंतिम संस्कार :  नम आंखों से परिजनों, बड़ी संख्या में लोगों ने दी श्रद्धांजलि 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Last rites of martyred BSF jawan: बांग्लादेश बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बीएसएफ जवान गुलाम मोहम्मद का पार्थिव शरीर बुधवार को प्रयागराज पहुंचा। सेना के वाहन से जवान का पार्थिव शरीर पहुंचने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

प्रयागराज के हंडिया तहसील के बरौत गांव निवासी बीएसएफ जवान गुलाम मोहम्मद का पार्थिव शरीर पहुंचने पर लोगों की आंखें नम हो गईं और ‘शहीद जवान अमर रहें’ के नारों से माहौल गूंज उठा। गुलाम मोहम्मद बीएसएफ में पश्चिम बंगाल में तैनात थे और अपनी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के लिए पहचाने जाते थे। शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। हालांकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, लेकिन पूरे गांव को अपने बेटे की शहादत पर गर्व भी है। शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों और सेना के जवानों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। सरकार की ओर से शहीद परिवार को आर्थिक सहायता व सम्मान देने का आश्वासन भी दिया गया है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल भी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सपा शहीद के परिवार की हर संभव मदद करेगी। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद ने शहीद के नाम पर गांव में एक शहीद स्मारक और पार्क बनाए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:- गायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ी, अयोध्या कोर्ट में परिवाद दाखिल : सोशल मीडिया पर PM-गृहमंत्री पर की थी टिप्पणी

संबंधित समाचार