हमीरपुर में जबरन शादी का दबाव बनाने पर चार पर मुकदमा दर्ज: पीड़िता बोली- अवैध तमंचा दिखाकर जान से मारने की दी धमकी
हमीरपुर, अमृत विचार। कुरारा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने पुत्री की फोटो सेव कर जबरन शादी करने का दबाव व एक लाख रुपये की मांग करने तथा अवैध तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कुरारा क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने थाने में दी तहरीर देते हुए बताया कि गांव के प्रत्यक्ष उर्फ भोला प्रसाद, निशा पत्नी प्रदुमन कुमार ने मेरी पुत्री की अश्लील फोटो सेव करके जबरन शादी का दबाव बना रहे हैं। वहीं फोटो वायरल करने की धमकी और एक लाख रुपये की मांग की।
शादी से इनकार करने पर अवैध तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हरौलीपुर चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है जिसकी जांच कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में राहुल गांधी मृतक शुभम के परिजनों से मिले...दी सांत्वना: रो-रोकर पत्नी ऐशन्या ने बताई पूरी घटना
