शाहजहांपुर: प्रेमी का रिश्ता हुआ तय...खबर सुनते ही प्रेमिका ने फांसी लगाकर किया सुसाइड

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

खुटार, अमृत विचार। प्रेमी की जुदाई में एक प्रेमिका ने घर के कमरे में अपने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका को पता चल चुका था कि उसके प्रेमी का तिलक चढ़ने वाला है। उससे एक दिन पहले ही उसने अपनी जान दे दी।

परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। जबकि प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के मरने की खबर के बाद गमगीन में तिलक की रस्म अदा की। गांव में इस बात की चर्चा फैली हुई है और युवती को आत्मघाती कदम उठाने पर परिजनों को दोषी ठहराया जा रहा है। लेकिन इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस ने भी इस बात की जानकारी से इन्कार किया है।

खुटार क्षेत्र के गांव निवासी एक 18 वर्षीय युवती और 20 वर्षीय युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। चर्चा है कि सात माह से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे। दोनों अलग-अलग बिरादरी के थे। युवक और युवती अपने परिजनों से चोरी-छिपे मिलते थे और फोन पर बातें करते थे। साथ में दोनों ने जीने मरने की कसमें भी खाईं थीं। दोनों एक ही गांव के थे। कुछ दिन पहले परिजनों को प्रेम प्रसंग की भनक लग गई। परिजनों ने मोबाइल फोन ले लिया। इससे प्रेमी युगल एक दूसरे से बात नहीं कर सके। परिजनों ने दूरी बनाने के लिए युवती-युवक का अलग-अलग जगहों पर शादी का रिश्ता तय कर दिया था। लेकिन युवती अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी रही थी। बावजूद इसके परिजन ने युवती का रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया था। युवती ने धमकी दी थी कि अगर उसके बगैर मर्जी कही की रिश्ता तय किया तो जान दे देगी। 

चर्चा है कि 29 अप्रैल को युवक का तिलक समारोह होना तय हो गया था। युवती को यह यह जुदाई बर्दाश्त नहीं हुई और तिलक के एक दिन पहले 28 अप्रैल को घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों के देखने पर पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने फांसी के फंसे से उसे नीचे उतारा और आनन फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। 

इस घटना के बारे में युवती के प्रेमी को पता चल गया था। लेकिन 29 अप्रैल मंगलवार को युवक का तिलक समारोह की रस्म पूरी हुई। चर्चा है कि युवक ने प्रेमिका के मरने के बाद अंदर से टूट गया था और तिलक की रस्म अदा नहीं करना चाह रहा था। लेकिन परिजनों की जोर जबर्दस्ती के चलते उसे यह रिश्ता कायम रखना पड़ा। इस मामले की गांव में जोरो पर चर्चा फैली हुई है। इंस्पेक्टर खुटार आरके रावत का कहना है कि इस संबंध में कोई जानकारी नही है न ही कोई तहरीर आई है। अगर तहरीर मिलती है तो मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

संबंधित समाचार