ED Raid: अंसल API कंपनी की बढ़ीं मुश्किलें, लखनऊ, दिल्ली समेत कई ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी
लखनऊ, अमृत विचार। रियल एस्टेट कंपनी अंसल एपीआई पर जांच एजेंसियों का शिकंजा और कसेगा। प्रवर्तन निदेशालय ने कंपनी के लखनऊ, दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई यूपी रेरा की रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें 6 अरब रुपये से अधिक के गबन का मामला सामने आया है।
इससे पहले आयकर विभाग ने भी अंसल ग्रुप के कई ठिकानों पर छापा मारा था। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अंसल ऑफिस और निदेशकों के आवासों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने टैक्स संबंधी भारी अनियमितताओं के संकेत पाए थे।
रेरा की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि अंसल एपीआई ने हाउसिंग प्रोजेक्ट्स से जुटाई गई भारी-भरकम रकम का गलत प्रयोग किया है। रिपोर्ट के अनुसार, 6 अरब रुपये से ज्यादा की रकम अन्यत्र ट्रांसफर की गई है। कंपनी पर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी, सरकारी जमीन की अवैध बिक्री, और फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप लगे हैं। अंसल के खिलाफ अब तक 65 से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें:-जम्मू कश्मीर: पाकिस्तानी सेना ने 7वें दिन भी किया सीजफायर का उल्लंघन, LOC पर रातभर की फायरिंग
