लखनऊ: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की बढ़ी मुश्किलें, वीडियो जांच के लिए भेजा गया फॉरेंसिक लैब
लखनऊ, अमृत विचार। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो को लेकर लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। हजरतगंज पुलिस ने फेसबुक और एक्स पर पोस्ट उनके वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा है। जांच में कोई भी गलती न हो इसके लिए वीडियो को एफएसएल भेजा गया है।
एफएसएल जांच में यह पता किया जाएगा कि कहीं वीडियो फेक तो नहीं हैं। पुलिस को एक्स की रिपोर्ट का इंतजार भी है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से एक्स को एकाउंट डिटेल के लिए रिमाइंडर भेजा है। माना जा रहा है कि पुख्ता साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस नेहा के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि नेहा सिंह राठौर के एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन ने री-पोस्ट कर नेहा सिंह राठौर की तारीफ करते हुए उन्हें बहादुर लिखा। इंस्पेक्टर ने बताया कि उस पोस्ट का भी परीक्षण कराया जा रहा है। इसके साथ की पोस्ट पर किन-किन लोगों ने भारत विरोधी कमेंट करते हुए प्रचार किया, इन सब बिंदुओं की जांच की जा रही है। साइबर सेल ने नेहा के एक्स एकाउंट से काफी ब्योरा जुटाया है। वीडियो की फॉरेंसिक रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, हसनगंज पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले के मामले में लखनऊ विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर माद्री काकोटी के खिलाफ देशद्रोह की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले एबीवीपी के महानगर सहमंत्री जतिन शुक्ला के बुधवार को बयान दर्ज किए। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी के सामने बयान में जतिन ने वहीं बात दोहराई जो उन्होंने तहरीर में लिखी थी। पुलिस अब माद्री काकोटी के एक्स समेत अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालने के साथ ही साक्ष्य संकलन कर रही है।
