सीतापुर: पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी, मासूम बच्ची हुई अनाथ, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रेउसा थाना क्षेत्र के बंभिया गांव की है घटना, घरेलू विवाद ने ली दो जानें

सेवता/सीतापुर, अमृत विचार। रेउसा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। घरेलू विवाद के बाद पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर खुद कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। इस हृदय विदारक घटना के बाद दोनों की एक साल की बच्ची अनाथ हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला मुख्यालय भेज दिया।  

मृतकों की पहचान विज्ञान (26) और उसकी पत्नी गौरी (23) के रूप में हुई है। दोनों की शादी महज दो साल पहले ही हुई थी। ग्रामीणों के मुताबिक,  बुधवार की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर विज्ञान ने पहले पत्नी की बेरहमी से पिटाई की और फिर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह अंदर कमरे में गया और फंदे से झूल गया।

सुबह का मंजर देख कांप उठे परिजन

सुबह जब घर के अन्य सदस्य जागे, तो गौरी का शव छत पर पड़ा मिला और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। बढ़ती अनहोनी की आशंका के बीच दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर विज्ञान का शव फंदे से लटका मिला। यह नज़ारा देख परिजनों के होश उड़ गए और गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर रेउसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी ने घटनास्थल का मुआयना किया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव में मातम, बच्ची के भविष्य को लेकर चिंता

गांव के लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच पहले भी कहासुनी होती थी, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि बात इतनी आगे बढ़ जाएगी। अब सवाल उठ रहा है उस मासूम बच्ची के भविष्य का, जो अब पूरी तरह अकेली हो गई है।

यह भी पढ़ें:-जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान ने LOC पर लगातार 7वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया माकूल जवाब

 

संबंधित समाचार