NTA ने NEET पर ‘गलत’ जानकारी फैलाने वाले 106 Telegram और 16 Instagram चैनलों की पहचान की

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक के बारे में फर्जी दावों पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने गलत सूचना फैलाने में शामिल 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान की है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नीट को लेकर चिंताओं (पर्चा लीक) को साझा करने के लिए एनटीए द्वारा शुरू की गई समर्पित पोर्टल पर कथित प्रश्नपत्र लीक के 1,500 से अधिक दावे सामने आए हैं। 

नीट (स्नातक) 2025 परीक्षा प्रक्रिया की सुचिता की रक्षा के लिए एक निर्णायक कदम में, एजेंसी ने धोखाधड़ी से जुड़े कुछ टेलीग्राम और इंस्टाग्राम चैनलों पर कार्रवाई शुरू की है, जो प्रश्न पत्र तक पहुंच का दावा करते हैं। एक सूत्र ने कहा, “संदिग्ध दावों की रिपोर्टिंग के लिए हाल में शुरू पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, एनटीए ने गलत सूचना फैलाने और छात्रों को गुमराह करने की कोशिश में लगे 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान की है।” 

सूत्र ने कहा, “इन मामलों को आगे की कानूनी और जांच संबंधी कार्रवाई के लिए औपचारिक रूप से गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) को भेज दिया गया है।” एनटीए ने टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से अनुरोध किया है कि वे अभ्यर्थियों के बीच झूठ और अनावश्यक दहशत फैलने से रोकने के लिए इन चैनलों को तुरंत बंद कर दें।

सूत्र ने कहा, “टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से आग्रह किया गया है कि वे इन समूहों के प्रशासकों और संचालकों का विवरण कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ साझा करें, ताकि त्वरित जांच और अभियोजन किया जा सके।” मेडिकल प्रवेश परीक्षा चार मई को आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय (एमओई) सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आगामी नीट-स्नातक में कोई चूक न हो।

ये भी पढ़े : WAVES शिखर सम्मेलन में एकजुट होंगे 30 देशों के मंत्री, AI, इमर्सिव रियलिटी, गेमिंग और डिजिटल मीडिया पर करेंगे चर्चा

 

संबंधित समाचार