Lucknow News : बिग मुंबई एप में गेम जीतने का झांसा देकर ऐंठे 35 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

फेसबुक पर एड देख पीड़िता ने डाउनलोड किया था एप, पांच खाते फ्रीज होने पर ठनका माथा, दर्ज कराई रिपोर्ट

लखनऊ : साइबर ठगों ने फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित बिंदु से 35.29 लाख रुपये ऐंठ लिए। फेसबुक पर बिग मुंबई एप पर निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर जालसाज ने फंसाया। एविएटर गेम में निवेश कर खेलने पर शुरुआत में कुछ रुपये दिए, फिर लाखों रुपये ठग लिए। एक के बाद एक पांच बैंक खाते फ्रीज होने पर पीड़िता का माथा ठनका तो एप में दी गई आईडी पर मेल किया। जवाब नहीं मिलने पर परिवार को आपबीती बताई। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

गोमतीनगर विस्तार के मकदुमपुर स्थित शारदा अपार्टमेंट निवासी 47 वर्षीय बिंदु सकल राम फेफड़े का फाइब्रोसिस बीमारी से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर बिग मुंबई एप का एड देखा। विज्ञापन में धन कमाने की बात लिखी थी। बिंदु ने गूगल पर सर्च कर एप डाउनलोड कर अपना अकाउंट बनाया। जिसपर यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट हो गया। पीड़िता ने अपना आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अकाउंट लिंक कर दिया। एप में दिए गए खेलों में उन्होंने एविएटर गेम चुना। इसमें एक प्लेन उड़ता है। अगर आप प्लेन को सही टाइम पर एग्जिट हो जाएं तो निवेश की गई रकम में मुनाफा मिलता है।

बिंदु ने एक हजार लगाकर गेम खेला तो हार गई। फिर 10 हजार लगाकर खेल तो 2 लाख जीतने का मैसेज आया। इसके बाद पीड़िता ने धीरे-धीरे कर 35 लाख रुपये एप में निवेश कर दिए। बिंदु ने बताया कि कई बार उनके खाते में रुपये आए, जिसे उन्होंने आईसीआईसीआई खाते में ट्रांसफर कर दिए। करीब ढाई माह खेलने के बाद आईडीएफसी बैंक खाता बंद हो गया। इसके बाद पीड़िता ने भाई के बंधन बैंक खाते से बिग मुंबई एप में नया अकाउंट बनाया और आईसीआईसीआई बैंक खाते से रुपये निवेश किए।

उस आईडी से भाई के खाते में कुछ रुपये आए। एप में खेलने के चलते बिंदु के एचडीएफसी खाता, एक्सिस बैंक का बचत और चालू खाता आईसीआईसीआई बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया। पीड़िता ने एप में दर्ज मेल आईडी पर अपनी समस्या मेल की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। 35,29,300 रुपये की ठगी का एहसास होने पर बिंदु ने साइबर थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना बृजेश कुमार यादव के मुताबिक तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

बुजुर्ग महिला समेत दो के खातों से उड़ाए 1.18 लाख

साइबर जालसाजों ने बुजुर्ग महिला समेत दो के खातों से 1.18 लाख रुपये उड़ा लिए। कहीं जालसाज ने बैंककर्मी बनकर फंसाया तो कहीं कस्टमर केयर कर्मी बनकर ठगा। पुलिस दोनों मामलों को दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच कर रही है।

तकरोही के जयनगर निवासी 67 वर्षीय कीर्ति मेहता का बचत खाता बैंक ऑफ इंडिया सी ब्लॉक शाखा में है। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को एक कॉल आई। फोन के पीछे मौजूद शख्स ने बैंककर्मी बनकर बातों में फंसाया। उसके बाद वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयर कर खाते से 70 हजार रुपये पार कर दिए। रुपये कटने का मैसेज देख पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई। बैंक में शिकायत के बाद पीड़ित ने इंदिरानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वहीं, कृष्णानगर निवासी तपेश कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले एक कॉल आई। जालसाज ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से मनोज बताया। कहा कि क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने वाला है, अगर चालू रखना चाहते हैं तो 1 दबाएं। इसके बाद जालसाज ने ओटीपी हासिल कर 48 हजार रुपये गायब कर दिए। पीड़ित ने कृष्णानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:- Lucknow Crime News : युवती को फोन कर धमकाया, अवैध संबंध बनाने का डाला दबाव

संबंधित समाचार