Lucknow Crime News : युवती को फोन कर धमकाया, अवैध संबंध बनाने का डाला दबाव
डर के चलते युवती ने घर से बाहर निकलना किया बंद, 1090 पर शिकायत के बाद गोमतीनगर विस्तार थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
लखनऊ : गोमतीनगर विस्तार इलाके में रहने वाली युवती को कॉल कर युवक ने अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। इंकार पर जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। आरोपी के डर से पीड़िता ने घर से निकलना बंद कर दिया। 1090 पर शिकायत करने के बाद पीड़िता ने गोमतीनगर विस्तार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
मूलरूप से लखीमपुर खीरी निवासी 35 वर्षीय युवती ने बताया कि बाराबंकी निवासी रामकिशोर यादव से उसकी पहचान है। वह उन्हें भाई बोलती है। आरोप है कि रामकिशोर उसे शराब पीकर फोन कर अभद्रता व अश्लील बातें करता है। वह अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। रुपये उधार लेने का गलत आरोप भी लगा रहा है। फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। वह करीब छह माह पहले ही जेल से से जमानत पर आया है। पीड़िता व उसका परिवार आरोपी की हरकतों से काफी डरा हुआ है। पीड़िता ने डर के कारण घर से निकलना बंद कर दिया है।
पीड़िता ने 1090 पर कॉल करके शिकायत की थी। जिसके बाद कुछ दिनों तक वह शांत रहा है। दोबारा आरोपी ने फिर से परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके पिता नहीं हैं। भाई की भी कुछ महीने पहले मौत हो गई है। इस बात का ही फायदा उठा कर आरोपी रामकिशोर यादव उसे परेशान कर रहा है। आरोपी लगातार उसे इलाके बदनाम कर रहा है। पीड़िता की शिकायत पर गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने राम किशोर यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इंस्टा पर अश्लील मैसेज कर छात्रा को किया ब्लैकमेल, छोड़ना पड़ा स्कूल
निजी स्कूल की आठवीं की छात्रा को चार सहपाठियों ने इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजकर ब्लैकमेल किया। शिकायत के बाद भी स्कूल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद सहपाठियों की हरकत बढ़ गई। आरोपियों की ओछी हरकत के चलते छात्रा को स्कूल बदलना पड़ा। पीड़िता की मां ने 1090 पर शिकायत करने के बाद दुबग्गा थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साइबर सेल से भी मदद मांगी गई है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दुबग्गा निवासी महिला की 13 वर्षीय बेटी निरालानगर स्थित एक स्कूल में कक्षा -8 की छात्रा है। महिला ने बताया कि काफी समय पहले बेटी संग पढ़ने वाले चार छात्रों ने कुछ रकम ली थी, जो उन्होंने मौज मस्ती में खर्च कर दिए। आरोप है कि बेटी ने जब रकम वापस मांगी तो वह गाली-गलौज करने लगे। आरोपियों ने बेटी पर दबाव बना कर उसकी इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड हासिल कर लिया। वे पहले अपनी आईडी से बेटी की आईडी पर अश्लील मैसेज भेजते और फिर खुद दी उसका जवाब दे देते। उसके बाद बेटी को उन मैसेज को वॉयरल करने की धमकी देने लगे। इस बात से छात्रा तनाव में रहने लगी। महिला ने 24 फरवरी को बेटी से बात की तो उसने आपबीती बताई। सुनकर मां के होश उड़ गए।
महिला का आरोप है कि जब उन्होंने आरोपियों की शिकायत स्कूल प्रशासन से की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में उन्होंने आरोपी छात्रों से शिकायत की तो वह उल्टा उन्हें धमकाने लगे। परेशान महिला ने बेटी का दाखिला दूसरे स्कूल में करा दिया। इसके बाद भी आरोपी नहीं माने। 18 अप्रैल को बेटी को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर होटल में आने का दबाव बनाने लगे। आरोप है इन हरकतों के चलते बेटी कई बीमारियों से ग्रसित हो गई। उसका इलाज चल रहा है। विमेन पॉवर लाइन पर शिकायत करने के बाद पीड़ित मां ने दुबग्गा थाने में चारों छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें:- अंबेडकरनगर : उपमुख्यमंत्री का दौरा, बोले सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कर रही है कार्य
