Lucknow News : नेहा राठौर पर रिपोर्ट दर्ज कराने वाले कवि को मिली धमकी, दिल्ली के नंबर से आई कॉल
लखनऊ : गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में देशद्रोह की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले कवि अभय प्रताप सिंह को फोन कर धमकी दी गई है। आरोप है कि दिल्ली के नंबर से दो बार फोन कर गाली गलौज और धमकी दी गई।
कुर्सी रोड निवासी कवि अभय प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार शाम मित्र के साथ कठौता चौराहे पर थे। इसी बीच एक फोन आया। फोन रिसीव करते ही फोन करने वाले ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पूछताछ की। धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे लिए ठीक नहीं है। अभय ने बताया कि उन्होंने नाम पूछा तो गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया। दोबारा फिर फोन आया। अभय ने बताया कि जानकारी की तो पता चला कि मोबाइल नंबर दिल्ली का है।
अभय ने नेहा सिंह राठौर ने आतंकी हमले को लेकर एक्स पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। इस पर अभय ने उनके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि फोन पर धमकी के मामले में अभय ने मौखिक शिकायत की है। उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए नेहा के वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। हसनगंज पुलिस आतंकी हमले के मामले में लविवि की असिस्टेंट प्रोफेसर माद्री काकोटी के खिलाफ दर्ज देशद्रोह मामले में पोस्ट और वीडियो का परीक्षण कर रही है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : ब्वॉयफ्रेंड के कमरे पर मिली LU छात्रा की लाश, परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई आशंका
