अरबों का फर्जीवाड़ा : अंसल प्रॉपर्टीज की बढ़ती जा रही मुसीबतें, फिर एक और एफआईआर दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ : हाईटेक टाउनशिप के नाम पर अरबों का फर्जीवाड़ा करने वाली अंसल प्रॉपर्टीज के खिलाफ एक और पीड़ित ने करीब 1.32 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने निदेशक प्रणव अंसल समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि मामलों की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ऐशबाग निवासी वीपी इंटर प्राइजेज गुड्स के मालिक मानेक गुप्ता ने बताया कि जनवरी 2013 में अंसल प्रॉपर्टीज में संपर्क किया था। निदेशक प्रणव अंसल और अन्य ने ले-आउट प्लान दिखाया। पसंद आने पर पीड़ित ने एक प्लॉट बुक किया था। इसके एवज में 1.32 लाख रुपये जमा किए थे। कंपनी ने जल्द रजिस्ट्री कर कब्जा देने का आश्वासन दिया था।

पीड़ित का आरोप है कि रजिस्ट्री के लिए कई साल टालमटोल की गई। जांच करने पर व्यापारी को पता चला कि प्रणव स्टॉफ ने उन्हें आवंटित प्लॉट से संबंधित लेआउट प्लाॅन में हेरफेर कर दिया। इसके बाद वहीं प्लॉट किसी अन्य को ऊंची कीमत पर बेच दिया। पीड़ित जब अंसल के कार्यालय पहुंचा तब उन्हें गेट पर ताला लटका मिला। पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ : राशिद नसीम भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित, कुर्क होगी सारी संपत्तियां

संबंधित समाचार