अमरोहा: ई रिक्शा चालक की हत्या कर बेड में छुपाया शव, बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को दी सूचना

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

अमरोहा, अमृत विचार: जनपद के कोतवाली हसनपुर नगर के मौहल्ला होली वाला हिरन वाला में 72 वर्षीय ई रिक्शा चालक वृद्ध मोहम्मद हनीफ का शव उनके ही घर के कमरे में बेड में पड़ा मिला। मृतक के सिर से खून बह रहा था। वही उसके हाथ पैर बंधे हुए थे।

मोहल्ले के लोगों को जब घर से बदबू आने लगी तो मोहल्लेवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक के सभी कमरों के तथा बाहर से ताला लगा हुआ था।

सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत और प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मकान के तालों को तोड़ा गया।

फॉरेंसिक टीम के साथ एसपी अमित कुमार आनंद भी घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

ये भी पढ़ें- अमरोहा: प्यार की मिसाल ये जोड़ी, पत्नी का शव देख पति की सदमे से गई जान, एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

संबंधित समाचार