बरेली: उर्स-ए-ताजुश्शरिया को लेकर दो दिन शहर में भारी वाहनों पर रोक, ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: उर्स-ए-ताजुश्शरिया 4 और 5 मई को खानकाह-ताजुश्शरिया और मथुरापुर मदरसे में धूमधाम से मनाया जाएगा। दोनों जगह बड़ी संख्या में जायरीनों के आने की वजह से एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने दो दिन रूट डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है।

इस दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके अलावा पुराने रोडवेज से सभी प्रकार की रोडवेज बसें प्रतिबंधित रहेंगी और बसों का संचालन सेटेलाइट बस अड्डे से किया जाएगा।

एसपी ट्रैफिक ने लोगों से कहा कि इस दौरान इज्जतनगर और झुमका तिराहे से मिनी बाईपास की ओर जान से बचें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। इसके अलावा 4 मई को नीट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से कहा है कि जिनके सेन्टर परसाखेड़ा की तरफ है, वह दिन में 1 बजे तक हर हाल में अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच जाएं।

यहां प्रतिबंधित रहेगा वाहनों का आवागमन
-सभी प्रकार के भारी वाहन, रोडवेज बसें झुमका तिराहा और रोड नंबर एक परसाखेड़ा से और मिनी बाईपास से मथुरापुर की तरफ प्रतिबंधित रहेगें।

-रामपुर, मुरादाबाद की तरफ आने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से बिलवा, विलयधाम होते हुए इन्वर्टिस तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे और बदायूं जाने वाले फरीदपुर से बुखारा मोड़ से रामगंगा तिराहे से जा सकेंगे।

-नैनीताल की तरफ से आने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से बिलवा, विलयधाम होते हुए इन्वर्टिस तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेगें और बदायूं जाने वाले फरीदपुर से बुखारा मोड़ से रामगंगा तिराहे से होकर जा सकेगें।

- पीलीभीत से आने वाले भारी वाहन विलयधाम से बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस तिराहा से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेगें और बदायूं फरीदपुर से बुखारा मोड़ से रामगंगा तिराहे से जा सकेगें।

-बदायूं की तरफ से आने वाले भारी वाहन रामगंगा तिराहे से बुखारा मोड़, फरीदपुर, इन्वर्टिस तिराहा होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेगें।जिन वाहनों को पीलीभीत, नैनीताल, दिल्ली और लखनऊ की तरफ जाना है वह बुखारा मोड़ से फरीदपुर, बड़ा बाईपास होकर अपने-अपने गंतव्य को जा सकेगें।

- लखनऊ की तरफ से आने वाले भारी वाहन इन्वर्टिस तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेगें। इसके अलावा बड़ा बाईपास होते हुए दिल्ली, पीलीभीत, नैनीताल जा सकेंगे।

यहां से होकर गुजरेंगी रोडवेज बसें
- बरेली से बदायूं की तरफ जाने वाली रोडवेज बसें सेटेलाइट बस स्टैंड से इन्वर्टिस तिराहा फरीदपुर, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहा से जाएंगी और इसी मार्ग से आएंगी।

- दिल्ली और रामपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें झुमका तिराहे से बिलवा से डेलापीर, सौ फुटा पूर्वी होते हुए सेटेलाइट रोडवेज बस स्टैंड तक आ सकेंगी और इसी मार्ग से वापस जाएंगी।

इन रूटों पर चार पहिया, ऑटो और ई-रिक्शा पर रहेगी रोक
-4 मई को 3 बजे से 5 मई की रात 12 बजे तक सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा, टेंपो मिनी बाईपास और झुमका तिराहे से मथुरापुर मदरसे की तरफ प्रतिबंधित रहेगें।

-जिन चार पहिया वाहनों को बरेली से रामपुर की तरफ जाना है वह गांधी उद्यान से शहामतगंज पुल से डेलापीर, इज्जतनगर, बिलवा पुल से बड़ा बाईपास होकर जा सकगें।

-जिन वाहनों को रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली से बरेली आना है, वे झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास होकर बिलवा से डेलापीर से स्टेडियम रोड से आ सकेगें।

4 मई को 3 बजे से 5 मई की रात 12 बजे तक सभी ई-रिक्शा और ऑटो कुदेशिया अंडरपास से किला, अशोक नगर तिराहा और सूद धर्मकांटा से कोहाड़ापीर, शहामतगंज से पटेल चौक, चौकी चौराहा से पटेल चौक, चौकी चौराहे से चौपुला, साहू गोपीनाथ और मठ की चौकी से कुतुबखाना और बरेली कॉलेज से पटेल चौक की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे।

ये भी पढ़ें- अमरोहा: ई रिक्शा चालक की हत्या कर बेड में छुपाया शव, बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को दी सूचना

संबंधित समाचार