स्टार्टअप के दौर में कंपनी सेक्रेट्री अच्छा विकल्प: कानपुर में विशेषज्ञ बोले- देश में मांग के अनुसार नहीं मिल पा रहे सीएस
कानपुर, अमृत विचार। परीक्षा परिणाम जारी होने शुरू हो गए हैं। ऐसे में बच्चे अपने करियर को लेकर भी योजनाएं बनाना शुरू कर चुके हैं। कुछ बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने करियर को लेकर अपनी योजनाएं बना ली है। इसी तरह कुछ बच्चे अभी भी भ्रम में हैं। ऐसे में विशेषज्ञ मानते हैं कि कंपनी सचिव युवाओं के लिए करियर का बेहतर विकल्प बन सकता है।
देश में दस लाख कंपनियों के मुकाबले सिर्फ लगभग 75 हजार कंपनी सचिव पंजीकृत हैं। बांबे स्टॉक एक्सचेंज की लिस्टेड कंपनियों में कंपनी सचिव का अनिवार्य रूप से रखा जाना है। विशेषज्ञ मानते हैं कि बाजार में कंपनी सचिव की मांग अधिक होने की वजह से युवाओं को इस सेक्टर में रोजगार की सबसे अधिक संभावना है। इसके अलावा यदि युवा चाहें तो वे अपनी खुद की प्रेक्टिस भी शुरू कर सकते हैं। इससे युवा कंपनी सचिव की परीक्षा पास कर निश्चित रूप से रोजगार या स्वरोजगार से जुड़े सकेंगे। इसके अलावा देश में स्टार्टअप का दौर चल रहा है। स्टार्टअप जितनी तेजी से आगे जा रहे हैं उतनी तेजी से कंपनियां देश में बढ़ रहीं हैं। ऐसी स्थिति में कंपनी सचिव की मांग आने वाले चार से पांच सालों में और अधिक बढ़ जाएगी। इस स्थिति में आज इस ओर प्लान किया गया करियर कुछ सालों के बाद स्वर्णिम अवसर लेकर आ सकता है।
देश में नए सेक्टर तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में कंपनियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। फिलहाल देश में कंपनियों के मुकाबले कंपनी सचिव काफी कम हैं। मांग अधिक है और इस क्षेत्र में प्रोफेशनल्स की बहुत जरूरत है। इसलिए युवा यदि इसे अपना करियर बनाते हैं तो पंजीकृत होने के बाद उन्हें नौकरी तलाशनी नहीं होगी। - सीएस रीना जाखौड़िया, पूर्व चेयरपर्सन, आईसीएसआई
हर वर्ग दे सकते परीक्षा
कंपनी सचिव कॉमर्स वर्ग के विद्यार्थियों के लिए मुफीद माना जाता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि इसके लिए किसी भी वर्ग से पढ़ाई करने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं। कंपनी सचिव की परीक्षा एक कोर्स के माध्यम से होती है। यह कोर्स किसी भी वर्ग के विद्यार्थियों की ओर से पूरा किया जा सकता है। ऐसी कोई बाध्यता नहीं है कि यह सिर्फ कॉमर्स वर्ग के विद्यार्थियों के लिए है।
हर तीन महीने में परीक्षा
कंपनी सचिव में प्रवेश के लिए हर तीन महीने में परीक्षा ‘सीसेट’ के माध्यम से होती है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन युवा भर सकते हैं। यह परीक्षा घर बैठक कर युवा ऑनलाइन माध्यम से दे सकते हैं। इस परीक्षा में कक्षा 11 व 12 से जुड़े प्रश्नों के आने की संभावना अधिक होती है। परीक्षा वैकल्पिक प्रश्न पत्रों के आधार पर होती है।
71 सेंटरों में पढ़ाई
कंपनी सचिव कंपनी का अनुपालन अधिकारी होता है। वह देश में व्यवसाय चलाने के लिए सभी व्यावसायिक कानूनों को जानता है। वह आयकर, जीएसटी, ट्रेडमार्क, श्रम कानून आदि का विशेषज्ञ होता है। यह एक डिग्री कोर्स है जिसे पार्लियामेंट्री बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस कोर्स में तीन लेवल होते हैं इनमें सीसेट से इंट्री, एक्जिक्यूटिव लेवल और प्रोफेशनल लेवल शामिल हैं। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की ओर से इसकी पढ़ाई कराई जाती है। पूरे देश में इसके 71 चेप्टर हैं। इनमें कानपुर, लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, पटना, धनबाद, पटियाला, वाराणसी सहित अन्य चेप्टर पूरे देश में पढ़ाई कराते हैं।
