मैदान से लेकर पहाड़ों में कई जगह बारिश शुरू
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार: उत्तराखंड में मौसम बदल गया है। शुक्रवार को राज्य में कई जगह जमकर बारिश हुई। जिससे मौसम पूरी तरह से सुहावना हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को मटेला में 12 मिमी, पंतनगर में 7.8 मिमी, रुड़की में छह मिमी, मसूरी में चार मिली, जौलीग्रांट में 3.6 मिमी, देहरादून में 3.9 मिमी, मालदेवता में 2.5 मिमी बारिश हुई है।
इसके अलावा राज्य में अन्य कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई है। बारिश की वजह से पूरे राज्य में तापमान में कमी आई है। देहरादून में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री, हल्द्वानी में 31 डिग्री, मुक्तेश्वर में 15 डिग्री और टिहरी में 18 डिग्री तापमान रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को पूरे राज्य में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के सभी जिलों में बारिश के साथ बिजली चमक सकती है और ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही कहीं-कहीं 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है।