कोतवाली में भाजपाई और हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन
हल्द्वानी, अमृत विचार: हिंदूवादी संगठनों ने भाजपा नेता विपिन पांडे की गिरफ्तारी के विरोध में कोतवाली का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। संगठनों का आरोप है कि पांडे को एक शांतिपूर्ण बैठक के दौरान उनके आवास से अनुचित तरीके से पुलिस ने उठाया है। साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नगर आयुक्त ऋचा सिंह से मांग करी कि हर दुकान और ठेले-फड़ पर लोग अपना नाम लिखें।
शुक्रवार को कोतवाली में प्रदर्शनकारियों ने विपिन पांडे को रिहा करो के नारे लगाए और पुलिस के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। संगठनों का कहना है कि यह गिरफ्तारी नैनीताल में हाल ही में हुई नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की घटना के विरोध में किए गए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों के चलते की गई है, जो पूरी तरह से अनुचित और पक्षपातपूर्ण है। मौके पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह भी पहुंची और उनके सामने प्रदर्शनकारियों ने मुद्दा उठाया कि नगर निगम ने फल-ठेला व्यवसायियों को अपने नाम की पट्टी लगाने के निर्देश दिए थे लेकिन उनके अनुसार एक समुदाय से जुड़े कई व्यवसायियों ने अभी तक इस निर्देश का पालन नहीं किया है।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि नगर निगम ने सभी व्यवसायियों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जो भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने की अपील की और आश्वासन दिया कि मामले की जांच के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
