गर्मी में पेयजल संकट गहराया, एक साथ पांच ट्यूबवेल हुए खराब
हल्द्वानी, अमृत विचार। भीषण गर्मी में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। नलकूप खंड के फतेहपुर, कमलुवागांजा, बरेली रोड, रामपुर रोड के साथ ही गौलापार में मौजूद ट्यूबवेल खराब हैं। इससे न सिर्फ लोगों को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, बल्कि खेतों की सिंचाई भी प्रभावित हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहले से ही पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी, अब ट्यूबवेलों के बंद होने से हालात और बिगड़ गए हैं।
कुछ इलाकों में लोगों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है, जबकि कई जगह टैंकरों पर निर्भरता बढ़ गई है। किसानों के लिए यह स्थिति और भी चिंताजनक है। सिंचाई के साधन ठप हो जाने से खरीफ की फसल की तैयारी पर असर पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई, तो फसलों को नुकसान झेलना पड़ सकता है। नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता कविंद्र पंत ने बताया कि तकनीकी टीमों को मौके पर काम कर रही हैं। जल्द ही खराब ट्यूबवेलों की मरम्मत कर पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
सुबह 6 बजे से सड़कों पर दौड़ते हैं टैंकर
शहर में जल संकट से निपटने के लिए टैंकरों को सुबह 6 बजे से ही सड़कों पर उतार दिया जाता है। प्रत्येक टैंकर दिनभर में 4 से 5 चक्कर लगाकर अलग-अलग क्षेत्रों में पानी पहुंचाता है। गर्मी के चलते जैसे-जैसे दिन चढ़ता है, वैसे-वैसे पानी की मांग भी तेज होती जाती है। ऐसे में टैंकर चालकों और विभागीय कर्मचारियों के पानी की आपूर्ति कराना अब चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है। गर्मी में जब हर गली-मोहल्ले में पानी की मांग अब दोगुनी हो गई है।
