मथुरा: भीषण सड़क हादसे में चार की मौत, थार और टेंपो की जोरदार टक्कर के बाद डंपर ने रौंदा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मथुरा, अमृत विचार। जनपद के जैत थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा कुटीर के पास शनिवार को तेज रफ्तार थार और टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई। वहीं पीछे से आ रहे डंपर ने कई लोगों को कुचल दिया, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।

स्थानीय लोगों की मानें तो तेज रफ्तार ने चार लोगों की जिंदगियों को छीन लिया है। थार और टेंपो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे के बाद लोग कुछ समझ पाते कि तभी पीछे से आए डंपर ने वहां मौजूद लोगों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई।

हादसा इतना दर्दनाक था कि घटनास्थल को देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों के भी होश उड़ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े :  यूपी : नई आवासीय योजना का शुभारंभ करेगी योगी सरकार, लखनऊ समेत12 जिलों में बनाएगी आवास

संबंधित समाचार