बाराबंकी: चार दुकानों को नोटिस, जमीन के स्वामित्व की जांच तक रोक, डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी। जिलाधिकारी के निर्देश पर औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने कार्रवाई की। जिलाधिकारी ने 23 अप्रैल 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान सीएचसी के आसपास मेडिकल स्टोर्स द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी।

शनिवार को औषधि निरीक्षक ने सीएचसी के पास स्थित चार मेडिकल स्टोर की जांच की। इनमें बबलू मेडिकल स्टोर, बंटी मेडिकल स्टोर, हिमांशु मेडिकल स्टोर और मोनिस मेडिकल स्टोर शामिल हैं। उप जिलाधिकारी सिरौली गौसपुर के निर्देश पर इन दुकानों को नोटिस जारी किया गया है।

जमीन के स्वामित्व की जांच रिपोर्ट आने तक इन मेडिकल स्टोर के संचालन पर रोक लगा दी गई है। इस मामले में सीएचसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ बैठक भी की गई। उनसे अस्पताल में सरकारी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

संबंधित समाचार