मुरादाबाद: श्वेताभ तिवारी हत्याकांड...पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत चार आरोपी कोर्ट में हुए पेश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

घटना स्थल की वीडियो व फोटो की पेन ड्राइव बनाने वाले ने दर्ज कराए बयान

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के बहुचर्चित सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड में शनिवार कोर्ट में सुनवाई हुई। पुलिस को घटनास्थल के वीडियो और फोटो की पेन ड्राइव उपलब्ध कराने वाले ने कोर्ट में आकर अपने बयान दर्ज कराए। इसके अलावा बलरामपुर जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक समेत सभी चारों आरोपी कोर्ट में तलब किए गए। अब इस मामले में 17 मई को सुनवाई होगी।

थाना मझोला क्षेत्र में 15 फरवरी 2023 की रात सीए श्वेताभ तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने सिविल लाइंस के दीन दयाल नगर निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक, पाकबड़ा के गिंदौड़ा निवासी केशव शरण शर्मा, भोजपुर के हिमायूंपुर निवासी खुशवंत सिंह उर्फ भीम और कोतवाली के रेती स्ट्रीट निवासी विकास शर्मा को जेल भेजा गया। जिसमें पुलिस ने दावा किया था कि ललित कौशिक ने केशव और खुशवंत को 10 लाख रुपये की सुपारी देकर सीए श्वेताभ तिवारी की हत्या कराई थी।

पुलिस ने दावा किया था कि इस हत्याकांड की साजिश रचने में विकास भी शामिल था। विकास शर्मा और खुशवंत उर्फ भीम जमानत पर जेल से बाहर हैं, जबकि ललित कौशिक बलरामपुर जेल और केशव मुरादाबाद जेल में बंद है। इस मुकदमे की सुनवाई एडीजे सात की अदालत में की जा रही है। आरोपी के वकील अभिषेक शर्मा ने बताया कि शनिवार को इस मामले में गवाह रजत सिंह ने बयान दर्ज कराए। सीए रजत सिंह ने ही घटनास्थल के वीडियो और फोटो पुलिस को उपलब्ध कराए थे। उन्होंने पेन ड्राइव बनाई थी। ललित कौशिक समेत सभी आरोपी कोर्ट में हाजिर हुए। अब इस मामले में 17 मई को सुनवाई होगी।

 

संबंधित समाचार