बरेली: परिवहन निगम का बड़ा कदम, अब 657 बसों की सीट बुकिंग मोबाइल से संभव
बरेली, अमृत विचार: परिवहन निगम ने बरेली रीजन की सभी बसों को ऑनलाइन कर दिया है। इन बसों में यात्री ट्रेनों की तरह अपनी सीट बुक करा सकेंगे। दावा है कि इस व्यवस्था से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
रीजन के बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं डिपो में 657 सामान्य बसों का बेड़ा है। यह बसें दिल्ली, लखनऊ समेत विभिन्न रूटों पर प्रतिदिन फर्राटा भरती हैं। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी के अनुसार रोडवेज की साधारण बसों में सीट की एडवांस बुकिंग की सुविधा 1 मई से लागू की गई है।
प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में जाने वाली बसों के लिए यात्री किसी भी बस स्टैंड से किसी भी बस स्टैंड तक की एडवांस बुकिंग कर सकते हैं। अभी केवल एसी बसों में यह सुविधा उपलब्ध थी।
यात्री जब उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) पर ऑनलाइन सीट की बुकिंग कराएगा तो उसका मेसेज मार्ग पर चलने वाली बस के चालक परिचालक सहित निगम के अधिकारियों के पास पहुंच जाएगा।
इसके बाद यात्री बस में सफर कर सकते हैं। सबसे ज्यादा बुकिंग दिल्ली और लखनऊ के लिए यात्री करा रहे हैं। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार के लिए भी तीन दिन में आठ बुकिंग आई हैं।
जिस रोड पर दौड़ रहीं बसें, वहां की मिलेगी बुकिंग
आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि रोडवेज की साधारण बसों की बुकिंग हर उस मार्ग के लिए होगी, जिस रूट पर बसों का संचालन हो रहा है। बरेली से यदि किसी को टनकपुर जाना है तो वह बरेली से रिठौरा, नवाबगंज, पीलीभीत, न्यूरिया, खटीमा की बुकिंग कर सकता है।
बुकिंग करते समय विभागीय वेबसाइट पर कहां से कहां जाना है और किस तरह की बस से जाना है। तारीख के साथ चयन कर डिटेल भरनी होगी। ऑनलाइन भुगतान के बाद मोबाइल पर प्राप्त मेसेज के आधार पर भी यात्री बसों में सफर कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: पति की गर्दन काटने की धमकी देकर महिला से की छेड़छाड़, बनाया अश्लील वीडियो
