जनपद के पांच जु-जित्सु खिलाड़ी जॉर्डन में दिखाएंगे दमखम
रुद्रपुर, अमृत विचार: ऊधमसिंह नगर जनपद के पांच जु-जित्सु खिलाड़ी नौवीं एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप 2025 में प्रतिभाग के लिए भारतीय जु-जित्सु टीम का हिस्सा बने हैं। प्रतियोगिता 21 से 26 मई तक अम्मान जॉर्डन में आयोजित होगी। रविवार को जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर के महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि अम्मान जॉर्डन में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में 27 देशों के लगभग 800 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें पदक विजेता एवं सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग खिलाड़ियों को आगामी 20वें एशियाई गेम्स नागोया आईची में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।
जिला कोषाध्यक्ष किशोर सिंह ने बताया कि भारतीय जु-जित्सु टीम में रुद्रपुर के क्षितिज सिंह, जसपुर की काजल, रुद्रपुर की रूनू शर्मा, रुद्रपुर की आकृति कौर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व उत्तराखंड के महासचिव रेशी विनय कुमार जोशी, महासचिव सिहान अमित अरोरा, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन के चेयरमैन सेंसेई सतीश जोशी, रसिका सिद्दीकी, डीएसओ जानकी कार्की, डीके सिंह, जिला जु-जित्सु एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, उपाध्यक्ष जॉनी हिराम तिग्गा, शोभा तिग्गा, कमल सिंह, मुकेश यादव, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, कृष्ण कुमार साना समेत कई लोगों ने बधाई दी है।
