सीतापुर: अनियंत्रित डंपर पेड़ से टकराया, आग में जिंदा जला खलासी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महमूदाबाद से रेउसा जा रहा था वाहन, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा, थानगांव थाना इलाके की है घटना

सीतापुर। थानगांव थाना क्षेत्र में महमूदाबाद-रेउसा मार्ग पर गुरुद्वारा के पास एक तेज रफ्तार डंपर पेड़ से टकराकर पलट गया। हादसे के बाद वाहन में आग लग गई, जिससे खलासी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। चालक को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।

थानगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महमूदाबाद से गिट्टी लादकर रेउसा जा रहा डंपर घेवड़ा गुरुद्वारा के पास अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। पुलिस के मुताबिक, चालक को झपकी आने के कारण वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया। टक्कर के साथ ही डंपर पलट गया और उसमें आग लग गई। 

हादसे में खलासी आग की लपटों में फंस गया और उसकी जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। वहीं, चालक को प्राथमिक उपचार के बाद हिरासत में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

संबंधित समाचार