पहाड़ों में जमकर बरस रहे बादल, मौसम ठंडा

हल्द्वानी, अमृत विचार: पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे राज्य में दिख रहा है। पहाड़ों में जहां बारिश हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में ठंडी हवा चल रही है। मैदानी इलाकों में मई माह में भी लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है। पहाड़ों में बारिश की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ी है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार राज्य में पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह बारिश हो रही है। हल्द्वानी में भी दोपहर बाद बादल छा गए और साथ ही ठंडी हवा चलने लगी। यहां तापमान में भी काफी गिरावट आई है। मौसम विज्ञान के अनुसार पांच मई को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिला छोड़कर बाकी सभी राज्यों में बारिश ओरेंज अलर्ट है। यही नहीं आठ मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। बारिश की वजह से वनाग्नि पर भी रोकथाम लग गई है।
हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.8 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री दर्ज किया गया है। मुक्तेश्वर में दिन के समय भी ठंड पड़ रही है। अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री रहा जो सामान्य से 5.7 डिग्री है जबकि एक सप्ताह पूर्व में मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री था।
राज्य में यहां हुई बारिश-
लोहारखेत-42 मिमी
गैरसैंण-29 मिमी
चौखुटिया-19 मिमी
कपकोट-18 मिमी
कौश्याकुटोली-14 मिमी
देहरादून-14 मिमी
मुक्तेश्वर-11.5 मिमी
चमोली-11.6 मिमी
गंगोलीहाट-नौ मिमी
रानीखेत-सात मिमी
पुरोला-सात मिमी
मसूरी-सात मिमी
अल्मोड़ा-5.8 मिमी