Kanpur: नगर निगम ने परमट मंदिर कॉरिडोर का काम अधूरा छोड़ा, दूसरे चरण में होने वाले कार्य ठप, लोगों को हो रही परेशानी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। परमट मंदिर कॉरिडोर अभी अधूरा है। प्रथम चरण में करोड़ रुपये से कार्य हो गये। जिससे सिविल लाइंस पेट्रोल पंप से मंदिर तक जाने वाला मार्ग सुगम हो गया है। लेकिन, ग्रीन पार्क से परमट मंदिर तक जाने वाला मार्ग आज भी खस्ताहाल और संकरा है। प्रथम चरण में कार्य पूरे होने के बाद नगर निगम ने मार्ग को दुरुस्त करने के साथ अन्य विकास करने की योजना जरूर बनाई लेकिन, स्मार्ट सिटी मिशन का कार्यकाल खत्म होने के बाद नगर निगम ने भी चुप्पी साध ली है। जिससे भक्तों व स्थानीय लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अभी आनंदेश्वर मंदिर धाम परमट का काम 6 करोड़ रुपये से किया गया है। वीआइपी रोड पेट्रोल पंप से मंदिर तक जाने वाले रास्ते के चौड़ीकरण के साथ ही नाले को पूरी तरह ढका गया है। पार्किंग की व्यवस्था और मार्ग पर लाइटें लगाई गई हैं। मंदिर के मुख्य गेट से मंदिर प्रांगण तक फुट टाइल्स भी लगाई गई हैं। दूसरे चरण में 2 करोड़ रुपये से मंदिर के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव बनाया गया था। इसमें मंदिर मार्ग की दुकानों को शिफ्ट कर मार्ग को चौड़ा करने, अलग-अलग एंट्री व निकासी गेट बनाने के साथ ही ग्रीनपार्क चौराहे से मंदिर तक जाने वाले मार्ग का सुंदरीकरण होना है। ग्रीनपार्क चौराहे के पास ही एक बड़ा एंट्री गेट भी बनाया जाने का प्रस्ताव है। लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी यह कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिससे आज भी परमट मंदिर कॉरिडोर का कार्य अधूरा लग रहा है।

अलग-अलग द्वार बनने हैं

आनंदेश्वर मंदिर परमट में भक्तों के लिए अलग-अलग एंट्री व निकासी द्वार बनाया जाना प्रस्तावित है। मंदिर मार्ग पर बनी दुकानों को शिफ्ट कर मार्ग को चौड़ा करने। एक मार्ग से भक्त मंदिर तक पहुंचेगे तो वहीं दूसरे मार्ग से बाहर निकलने की व्यवस्था होनी है। अभी यहां एक ही मार्ग से भक्त आते-जाते हैं। पुलिस चौकी के सामने खाली जमीन पर पाथवे, टिन शेड, बेंच, लाइटिंग का कार्य होना है। नगर निगम ने 2 करोड़ रुपये से मंदिर कॉरिडोर में आधुनिकरण के कार्य का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। नगर निगम आयुक्त ने इन कार्यों को जल्द कराने के लिये सहमति भी दी है पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur Factory Fire: कानपुर की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत पांच लोगों की झुलसकर हुई दर्दनाक मौत

 

संबंधित समाचार