टैंकर से पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार
अमौसी स्थित डिपो से टैंकर निकलते ही जंगल में खड़ा कर करते थे चोरी
लखनऊ, अमृत विचार। आबकारी विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग और सरोजनीनगर पुलिस ने अनौरा रोड स्थित जंगल में छापा मार कर पेट्रोलियम पदार्थ के अवैध कारोबार का भण्डाफोड़ किया है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पेट्रोल भरे ट्रक टैंकर सहित एथेनाल से भरे ड्रम व अन्य सामान बरामद किया। दो फरार साथियों की तलाश की जा रही है।
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने अनौरा के अजय यादव, ओम प्रकाश यादव, आजाद नगर निवासी मिराजुद्दीन, मूल रूप से जौनपुर निवासी जगदीप प्रजापति और सरोजनीनगर अनौरा निवासी अरुण कुमार को पकड़ा गया है। आरोपियों ने बताया कि वह एचपीसीएल डिपो से बिक्री के लिए जाने वाले टैंकर से पेट्रोल निकाल कर ड्रम में भर लेते थे। उन्नाव से लाए गए केमिकल को टैंकर में भर देते थे। पेट्रोल काकोरी क्षेत्र में बेच देते हैं।
इंस्पेक्टर राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश जुलाई 2024 में पहले भी पकड़ा जा चुका है। उसका गोदाम नादरगंज में है, जिसमें वह पहले ही खरीद कर केमिकल रख लेता है और मौका मिलने पर इसी प्रकार पेट्रोल डीजल की चोरी कर टैंकरों में स्पिरिट मिला देता है। पुलिस ने गोदाम से भारी मात्रा में डीजल, पेट्रोल से भरे ड्रम और खाली कई ड्रम बरामद किए। केमिकल भरे 200 लीटर वाले 38 ड्रम, पेट्रोल से भरा एक ड्रम, एक जनरेटर एक मोटर युक्त फिलर मशीन के अलावा उक्त टैंकर (सीजी 10 बीएस7183), एक स्कॉर्पियो, एक महिंद्रा पिकअप और एक बाइक बरामद की है।
इंस्पेक्टर का कहना है कि टैंकर में कुल 20000 लीटर पेट्रोल भरा हुआ है। फाइल से बरामद ट्रांसपोर्ट विभाग छत्तीसगढ़ परमिट रसीद के अनुसार वाहन स्वामी का नाम शिव प्रकाश गुप्ता निवासी बिलासपुर छत्तीसगढ़ पाया गया। फरार आजमगढ़ के सोनू बिंद समेत दो की तलाश की जा रही है। साथ ही बरामद केमिकल की जांच के लिए उनके नमूने प्रयोगशाला को भेज दिए गए हैं। गिरोह से जुड़े कई अन्य तस्करों के बारे में जानकारी मिली है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
ये भी पढ़े : Lokbandhu Hospital : लखनऊ के लोकबंधु में ICU का होगा विस्तार, प्रशासन ने लिया फैसला, मरीजों को मिलेगी राहत
