शाहजहांपुर: डीजे पर डांस को लेकर विवाद, दूल्हा समेत तीन लोग घायल
शाहजहांपुर, अमृत विचार: हाजीपुर गांव में डीजे पर डांस के दौरान हुए विवाद को लेकर दूल्हा, उसकी बहन और उसके चचेरे भाई को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों का परीक्षण अस्पताल में कराया। पुलिस ने दोनों तरफ से मारपीट आदि की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने दूल्हा सहित दोनों पक्षों का चालान कर दिया। तिलक कार्यक्रम नहीं हो पाया।
मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर में श्याम बहादुर के पुत्र राजीव कुमार की सोमवार को बरात सिंधौली क्षेत्र में जानी थी। रविवार रात उसके बेटे का तिलक था और तिलक में डीजे पर गाना बज रहा था। गांव के युवक डीजी पर डांस कर रहे थे। फिल्मी गाना हटाकर धार्मिक गाना लगा दिया।
गांव के युवकों ने विवाद करते हुए डीजे बंद करा दिया। इसको लेकर विवाद हो गया। गांव वालों ने श्याम बहादुर के घर में घुसकर उसके बेटे दूल्हा राजीव कुमार, उसकी बेटी बबली और भतीजे पिंकू को पीटकर घायल कर दिया।
पुलिस ने घायल दूल्हा राजीव, उसकी बहन बबली और चचेरे भाई पिंकू का डॉक्टरी परीक्षण कराया। इस दौरान राजीव का तिलक नहीं चढ़ पाया। पुलिस ने दूल्हा राजीव कुमार, अजय कुमार व गांव के धर्मेंद्र और एक नाबालिग को पकड़कर बंद कर दिया।
पुलिस दूसरे पक्ष के योगेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति व्यवस्था भंग करने में चालान कर दिया था। प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर ने बताया कि डीजे पर डांस के दौरान विवाद हो गया था। उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत...पॉवर हाउस में काम करते वक्त हादसा
