शाहजहांपुर: करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत...पॉवर हाउस में काम करते वक्त हादसा
सेहरामऊ दक्षिणी, अमृत विचार। पावर हाउस पर लगी ट्रॉली में आई खराबी को सही करते समय बिजली का करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत हो गई। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया है।
गांव मानपुर उर्फ मनवापुर निवासी 40 वर्षीय कल्याण बादशाहनगर विद्युत उप केंद्र पर संविदा कर्मी के पद पर कार्य कर रहा था। रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे पावर हाउस में लगी ट्रॉली में आई खराबी को कल्याण सही करने लगा, उसी समय बिजली का करंट लगने पर कल्याण सूखी लकड़ी की तरह जलने लगा। जिसे किसी तरह तरह छुड़ाकर पावर हाउस पर तैनात कर्मचारी जिला अस्पताल ले गए।
जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी गीता देवी 15 वर्षीय पुत्री शिल्पी अनुज कुमार दुर्गा तथा गंगा पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गया है। संविदा कर्मी की हुई आकस्मिक मौत की सूचना पाकर विधायक अरविंद सिंह भी पावर हाउस के अलावा अस्पताल भी पहुंचे और परिजनों को शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
