Bhadohi murder : शादी में शामिल होने के गए मजदूर की ईंट से कूंचकर हत्या, पुलिस ने पांच को उठाया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Laborer murdered in Bhadohi : जिले औराई थाना अंतर्गत घोसिया पुलिस चौकी से कुछ दूर खेत में मजदूर शिवम कुमार सरोज (19) की लाश मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने पांच लोगों को उठाया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पहीं, मृतक के परिजन हत्यारोपियों को सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

औराई थाना प्रभारी निरीक्षक राम सरीख गौतम के मुताबिक, बड़ा सीयूर गांव निवासी नन्द लाल सरोज का बेटा शिवम कुमार सरोज पिता के साथ रंगाई-पुताई का काम करता था। उन्होंने बताया कि शिवम रविवार की रात किसी शादी में शामिल होने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। अधिकारी ने बताया कि शिवम के घर न लौटने पर मां प्रमिला देवी ने बेटे के मोबाइल पर सम्पर्क किया तब कॉल रिसीव होने पर कई युवकों की आपस में बातचीत करने की आवाज सुनाई पड़ी। इसके बाद फोन कट हो गया। मां ने दोबारा फोन किया, लेकिन जबाव नहीं मिला।

 प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर घोसिया पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर खेत में एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी। हत्यारों ने सिर को ईंट से बुरी तरह कुचल कर वारदात को अंजाम दिया था। नजदीक में खून से सनी हुई ईंट भी मिली थी। हालांकि, पिता नन्दलाल सरोज की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में लिया है। प्रथम दृष्टया में प्रेम-प्रसंग के चलते मजदूर की हत्या की गई है। फिलहाल, हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। 

यह भी पढ़ें:-UP Board: 35,000 फर्जी कक्ष निरीक्षक फंसे, सख्त कार्रवाई की तैयारी

 

संबंधित समाचार