दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले से पहले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Mohammed Shami received death threats : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं। सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले से पहले शमी को जान से मारने की धमकी मिली है। सूत्रों की मानें तो किसी ने मेल पर धमकी देने का दुस्साहस किया है। पूर्व में भारतीय कोच गौतम गंभीर को भी धमकी भरे ई-मेले भेजे गए थे।

रुपया नहीं मिला, तो शमी को मार दिया जाएगा

जानकारी के मुताबिक, भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई मो.हसीब ने ई-मेल को देखने के बाद अमरोहा एसपी से शिकायत की है। मामले को संज्ञान में देखते हुए अमरोहा पुलिस ने साइबर सेल में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। ई-मेल में लिखा गया कि अगर उन्हें रुपया नहीं मिला तो शमी को मार दिया जाएगा। भाई हसीब ने सख्त कार्रवाई की मांग रखी है। बताया कि रविवार को राजपुत सिंधर नाम से शमी को ईमेल आया था, जिसमें उसका नाम प्रभाकार बताया गया है।

अमरोहा एसपी का कहना है कि रविवार दोपहर करीब 2-3 बजे के ई-मेल भेजा गया है। सर्विलांस की मदद से भारतीय गेंदबाज को ईमेल के जरिए धमकाने वाले शख्स की तलाश की जा रही है। बता दें कि, मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वापसी की। वह वनडे विश्व कप 2023 के बाद सर्जरी के कारण लंबे समय तक बाहर रहे थे। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और नौ मैचों में सिर्फ पांच विकेट ले सके हैं।

यह भी पढ़ें:- SRH vs DC IPL : ताश के पत्तों की तरह बिखरी गई दिल्ली, स्टब्स-आशुतोष ने पारी को संभाला, हैदराबाद के आगे रखा 134 रनों का लक्ष्य...

 

संबंधित समाचार