सीएम योगी ने खराब मौसम से हुए नुकसान पर लिया संज्ञान, तत्काल प्रभाव से लोगों की मदद करने का दिया निर्देश

सीएम योगी ने खराब मौसम से हुए नुकसान पर लिया संज्ञान, तत्काल प्रभाव से लोगों की मदद करने का दिया निर्देश

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को यहां जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नजर रखें।

उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली, आंधी-तूफान से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में प्रभावित लोगों को तत्काल राहत राशि का वितरण किया जाए व घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अधिकारी सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए अपनी रिपोर्ट शासन को भेजें, ताकि इस सम्बन्ध में आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता के साथ जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।

खराब मौसम ने ली जान

बलिया और देवरिया जिलों में खराब मौसम के कारण हुई घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी। बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के खपटही गांव में सोमवार की शाम खराब मौसम के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 15 वर्षीय हिमाचल और उसका भाई दीपांशु गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने दोनों को नगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हिमाचल को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी कौशल पाठक ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल दीपांशु का उपचार किया जा रहा है।

देवरिया से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के पूरादाखिला गांव निवासी महेंद्र चौहान की 17 वर्षीय बेटी रानी पर सोमवार देर रात आंधी के बाद पेड़ की एक मोटी डाल टूटकर गिर गयी और डाल से दबकर किशोरी की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ेः पाकिस्तान की एक और नाकाम कोशिश, LoC के पास की चौकियों को निशाना बनाकर की गोलीबारी