119 क्यूसेक पहुंचा गौला नदी का जलस्तर
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। गौला नदी का जलस्तर कम होने से बैराज से मिलने वाले पानी का प्रेशर भी कम हो जाता है जिससे शहर के आखिरी छोर वाले घरों व ऊंचाई पर स्थित घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता है। दमुवाढूंगा, बजूनियां हल्दू, गौजाजाली, तल्ली हल्द्वानी, इंद्रानगर, राजपुरा आदि क्षेत्रों में पानी की सबसे अधिक दिक्कत होती है।
इन दिनों पहाड़ो में हुई बारिश के बाद गौला नदी का जलस्तर सोमवार को 120 क्यूसेक तक पहुंच गया है, जिससे क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई संकट से जूझ रहे किसानों और स्थानीय निवासियों को राहत मिली है। पिछले कुछ समय से जल स्तर में लगातार गिरावट के चलते सिंचाई और जलापूर्ति योजनाओं पर प्रभाव पड़ा था, लेकिन पहाड़ों में हुई बारिश के बाद अब स्थिति में सुधार आने लगा है।