बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत     

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रायबरेली, अमृत विचार। रायबरेली थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच राजमार्ग पर स्थित ठकुराईन खेड़ा मजरे कृष्णपुर ताला गाँव के समीप मंगलवार की सुबह एक 32 वर्षीय बाइक सवार युवक की किसी अज्ञात भारी वाहन की टक्कर से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।
 
जानकारी के अनुसार, बीरेंद्र (32) पुत्र भोंदू  निवासी बबुरा, कोतवाली डलमऊ मंगलवार की सुबह अपनी बाइक से किसी कार्य के लिए लखनऊ जा रहा था। सुबह करीब 6 बजे ठुकराईन खेड़ा गाँव के समीप किसी अज्ञात भारी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

बता दें कि टक्कर इतनी तेज थी कि बीरेन्द्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी। वाहन की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़े : Life Insurance: भारत में 78% के साथ बढ़ा जीवन बीमा का बाजार, Gen Z ले रहे Interest, सर्वे में खुलासा

संबंधित समाचार