ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई रोडवेज की अनुबंधित बस, चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

काशीपुर, अमृत विचार। दिल्ली से सवारी लेकर वापस आ रही डिपो की अनुबंधित बस का ठाकुरद्वारा से पहले एक्सीडेंट हो गया। जिसमें चालक की मौत हो गई। वहीं सवारियों को दूसरी बस में काशीपुर भेजा गया।
सोमवार सुबह तड़के चार बजे काशीपुर डिपो की अनुबंधित बस संख्या यूके 08 पीए 2132 ठाकुरद्वारा से 10 किलोमीटर पहले फौलादपुर में ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टकरा गई। हादसे में अनुबंधित बस चालक महफूज आलम की सिर में चोट लगने की वजह से मौत हो गई।

वहीं परिचालक रवि सिंह राणा व तीन सवारी मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची ठाकुरद्वारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं घायलों को अस्पताल भिजवाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। सूचना पर काशीपुर एआरएम देशराज अंबेडकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बस रविवार दोपहर दो बजे रामनगर से दिल्ली गई थी। रात दस बजे दिल्ली से काशीपुर के लिए चली। सुबह ठाकुरद्वारा के गांव फौलादपुर के पास एक्सीडेंट हो गया। बस में कुल 28 सवारी थी। उन्हें दूसरी बस से काशीपुर भेजा गया। क्षतिग्रस्त बस वहीं चौकी में खड़ी है।

संबंधित समाचार