शाहजहांपुर: ईको कार और बाइक की भिड़ंत में छह लोगों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव काबिलपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास सोमवार रात करीब 10:45 बजे एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। ईको कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। हादसे के समय बाइक पर चार लोग सवार थे और कार में दो लोग मौजूद थे।

हादसे में ईको सवार बरेली के थाना फरीदपुर के गांव करनपुर कलां निवासी सुधीर पुत्र ओमकार (40) और सोनू पुत्र पुत्तुलाल (18) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर सवार तिलहर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नजरपुर निवासी रवि पुत्र सूरजपाल (20), आकाश पुत्र राजू (20), दिनेश पुत्र भीमसेन (19) और अभिषेक पुत्र मेवाराम (19) गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को सीएचसी मदनापुर लाया गया, जहां इलाज के दौरान रवि, आकाश और दिनेश ने दम तोड़ दिया। अभिषेक को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन वहां भी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जैसे ही यह खबर मृतकों के घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: प्यार की जंग हारे प्रेमी जोड़े ने खाया जहर...प्रेमिका की तड़प-तड़पकर मौत

संबंधित समाचार