Mock Drill: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव, UP में भी कल होगा मॉक ड्रिल, डीजीपी ने सभी जिलों को जारी किए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर 7 मई को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल के लिए निर्देश दिए हैं। इसके तहत उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी राज्य के जिलों को आम जनता के साथ समन्वय स्थापित कर किसी भी स्थिति से निपटने और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए मॉक ड्रिल करने के निर्देश जारी किए हैं।

DGP प्रशांत कुमार ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "7 मई को सिविल डिफेंस के मॉक ड्रिल के संबंध में भारत सरकार से निर्देश प्राप्त हुए हैं। (यूपी में) 19 जिलों की पहचान की गई है, जिसमें एक जिला ए श्रेणी में है, 2 जिले सी श्रेणी में हैं और बाकी बी श्रेणी में हैं। 

यहां की संवेदनशीलता को मद्देनजर रखते हुए शासन द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिलों में सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर यह मॉक ड्रिल की जाए ताकि आकस्मिकता की स्थिति में हम इन चीजों से निपट सकें..."

जानिए मॉक ड्रिल पर क्या बोले केशव मौर्य

7 मई को होने वाले मॉक ड्रिल पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गृह मंत्रालय ने जो निर्देश जारी किया है उसके क्रम में जो तैयारियां हैं वो देश भी कर रहा है और उत्तर प्रदेश भी करेगा और पूरा देश पूरी तरह से तैयार है। 

संबंधित समाचार