अनाजों की रानी चमकाएगी किसानों की किस्मत, 2027 तक मक्के का उत्पादन होगा दोगुना, योगी सरकार ने तय किया लक्ष्य
2.jpg)
-किसानों को भी खूब रास आ रही ''अनाजों की रानी'' मक्के की खेती -इथेनॉल, पशु-कुक्कुट आहार एवं औषधीय रूप में उपयोगी है मक्का
लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल में मक्के का उत्पादन 2027 तक दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। बीते आठ साल में दलहन और तिलहन का उत्पादन दोगुना हो चुका है।
बहु उपयोगी मक्के की खेती भी किसानों को खूब रास आ रही है। फिलहाल 2021-2022 में मक्के का उत्पादन 14.67 लाख मीट्रिक टन था। तय अवधि में इसे बढ़ाकर 27.30 लाख मीट्रिक टन करने का लक्ष्य है। इसके लिए रकबा बढ़ाने के के साथ प्रति हेक्टेयर प्रति कुंतल उत्पादन बढ़ाने पर भी बराबर का जोर है।
मक्का इथेनॉल, पशु-कुक्कुट आहार एवं औषधीय रूप में उपयोगी है। बहुपयोगी होने की वजह से समय के साथ मक्के की मांग भी बढ़ेगी। किसानों को अपनी उपज का वाजिब दाम मिले इसके लिए सरकार पहले ही इसे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के दायरे में ला चुकी है।
ये भी पढ़े : UP Weather: मौसम का यू-टर्न, कल के बाद बदलेगा मौसम, तपिश और लू झेलने को रहें तैयार