UP Weather: मौसम का यू-टर्न, कल के बाद बदलेगा मौसम, तपिश और लू झेलने को रहें तैयार
1.jpg)
इस माह के अंत तक पारा 45 डिग्री के ऊपर पहुंचने की संभावना पूर्वांचल के अधिकतर इलाकों में वर्षा के बाद आंधी का अलर्ट
लखनऊ, अमृत विचार। बदलते मौसम के बीच इस माह के अंत तक तापमान 45 डिग्री के पार हो जाने की संभावना है। इस बार गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बुधवार के बाद मौसम यू-टर्न लेगा, ऐसे में तपिश, लू झेलने को तैयार रहें। फिलहाल दो दिन पूर्वांचल के अधिकतर इलाकों में वर्षा के बाद आंधी का अलर्ट है।
हालांकि, राजधानी समेत प्रदेश के करीब 30 से अधिक जिलों में पिछले एक सप्ताह से मौसम सुहाना बना है। बादलों की आवाजाही और कहीं-कहीं हल्की बरसात से अधिकतम तापमान में करीब 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी लखनऊ के साथ पूर्वांचल के अधिकतर इलाकों में वर्षा के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। तपिश और लू दौर फिर से शुरू होने की संभावना है, जिससे दिन और रात के पारे में तेज बढ़ोत्तरी होगी। इस माह के तीसरे सप्ताह तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। इस बार गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
राजधानी में छाए रहे बादल, तीन डिग्री गिरा तापमान
पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार को राजधानी का मौसम अचानक बदल गया। दोपहर में आसमान में बादल छा गए। 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवाओं ने गर्मी से राहत दिलाई। सोमवार को अधिकतम तापमान तीन डिग्री गिरकर 34.9 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी राजधानी और आस-पास बादल छाए रहेंगे। गरज चमक के साथ ठंडी हवाएं चल सकती हैं।
इधर, सोमवार को कई जिलों में कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई तो कहीं झोंकेदार हवाएं चलीं। इनमें लखनऊ, सीतापुर, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, बहराइच, गोंडा, अंबेडकर नगर, उन्नाव, अमेठी शामिल रहे। वहीं, प्रयागराज, वाराणसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं समेत अन्य जिलों में मौसम विभाग ने आंधी और तेज़ हवाओं की चेतावनी जारी की है।