लखीमपुर खीरी: शादी में विवाद निपटाने आई थी पुलिस...दबंगों ने सिपाहियों को ही पीट दिया ! जानिए पूरा मामला
भीरा/ बिजुआ, अमृत विचार: भीरा में एक रिसोर्ट में सोमवार की रात द्वाराचार के समय उड़ाए जा रहे नोट झपटने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। सूचना पर पहुंचे दो सिपाहियों ने जब विवाद शांत कराने की कोशिश की तो ऐसे में लोगों ने सिपाहियों पर हमला कर दिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। पथराव शुरू कर दिया। इससे समारोह में भगदड़ मच गई।
हमलावरों की पिटाई और पथराव से एक सिपाही का सिर फूट गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। जबकि दूसरे सिपाही को भी चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाही को स्थानीय वन बीट अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है।
कस्बा भीरा में स्थित औजला रिसोर्ट में सोमवार की रात एक वैवाहिक समारोह चल रहा था। रात करीब 11 बजे द्वाराचार में बराती पक्ष के लोग नोट उड़ा रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग रुपये उठाने लगे, जिसका बारातियों ने विरोध किया। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया है। बताते हैं कि आरोपी नशे की हालत में थे। विवाद बढ़ने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर सिपाही प्रदीप चीमा एक साथी सिपाही के साथ मौके पर पहुंचा। सिपाही दोनों पक्षों को समझा रहे थे। इसी बीच दबंगों ने सिपाहियों पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान पथराव भी किया गया। इससे समारोह में भगदड़ मच गई। घराती और बाराती पक्ष ने रिसोर्ट के कमरों में छिपकर किसी तरह से जान बचाई। हमले में सिपाही प्रदीप चीमा का सिर फूट गया और वह लहूलुहान हो गया। सिपाहियों ने घटना की जानकारी एसओ सुनील मलिक को दी।
सूचना पर एसओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के आते ही हमलावर मौके से खिसक गए। पुलिस आनन-फानन में दोनों सिपाहियों को लेकर कस्बे के वनबीट अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल सिपाही प्रदीप चीमा को भर्ती कर लिया है। वहीं चोटिल सिपाही को उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। कराया गया जिससे उनका इलाज चल रहा है।
औजला रिसोर्ट में बारात आई थी। बाराती द्वाराचार पर रुपये लुटा रहे थे। तभी कुछ लोग रुपये उठाने लगे थे। बारातियों के आपत्ति करने पर विवाद हुआ था। मौके पर पहुंचे सिपाहियों पर रुपये उठा रहे लोगों ने हमला कर मारपीट की है। सिपाही प्रदीप चीमा के सिर में में चोट आई है। दूसरे सिपाही को हल्की चोट पहुंची। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं- सुनील मलिक एसओ भीरा
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: सीओ ट्रैफिक की चेकिंग से मचा हड़कंप, नियम तोड़ने वालों पर कसा शिकंजा
