बदायूं: बाइक को रौंदकर खंती में घुसी कार, एक की मौत, पांच घायल
अलापुर, अमृत विचार: मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया और लगभग 50 मीटर तक खिचेड़ता हुआ ले गया। आगे जाकर कार खंती में जाकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। कार सवार पांच लोग घायल हो गए। कार की टायर फटने से हादसा बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हादसा एमएफ राजमार्ग पर अलापुर थाना क्षेत्र के गांव संजरपुर के पास हुआ। गांव जखेलिया निवासी बाबूराम (40) पुत्र मैकू कस्बा अलापुर से बाइक से अपने गांव जा रहे थे। तेज रफ्तार स्कार्पियो कार आई और बाइक को रौंदते हुए खचेड़ते हुए ले गई। आगे जाकर कार खंती में जाकर पेड़ से टकराकर रुक गई। तेज आवाज सुनकर राहगीर रुक गए और खेत पर काम कर रहे लोग दौड़कर पहुंचे।
सूचना देकर पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया। हादसे में बाबू राम की मौत हो चुकी थी। कार सवार लायक अली पुत्र रफत अली, बिट्टू व उनके पिता सराफत उर्फ पप्पू, इमरान पुत्र इरफान, मुनब्बर पुत्र करीमउल्ला घायल हो गए। पुलिस ने बाबू राम को जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ये भी पढ़ें- बदायूं: टायर बदल रहे चालक को कार ने रौंदा, मौके पर मौत
