बदायूं: टायर बदल रहे चालक को कार ने रौंदा, मौके पर मौत

विजय नगला, अमृत विचार: थाना बिनावर क्षेत्र के गांव घटपुरी स्थित ढाबे के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पिकअप चालक की जान चली गई। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर पंचर हुए टायर को बदलते समय एक तेज रफ्तार कार ने चालक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सौंप दिया है।
बरेली के थाना भमौरा क्षेत्र के गांव सरदार नगर निवासी नसीम (35) पुत्र टूंडी पिकअप चालक थे। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे वह बरेली से बदायूं की ओर पिकअप लेकर आ रहे थे। रास्ते में घटपुरी स्थित महाराज ढाबे के पास पिकअप का टायर पंचर हो गया। नसीम ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा करके टायर बदलना शुरू किया। इस दौरान तेज गति से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नसीम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि मृतक की पहचान नसीम के रूप में हुई है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। कार की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बदायूं के उझानी स्वास्थ्य केंद्र पर पसरी गंदगी, एडी हेल्थ ने जताई नाराजगी