बदायूं के उझानी स्वास्थ्य केंद्र पर पसरी गंदगी, एडी हेल्थ ने जताई नाराजगी

बदायूं, अमृत विचार: एडी हेल्थ ने सोमवार को उझानी स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्थाएं हावी थी। हर तरफ गंदगी पसरी थी। कोल्ड रूम का हाल बेहद खराब था। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। साथ ही सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
सोमवार को एडी हेल्थ डॉ पुष्पा अचानक उझानी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्थाएं देखकर वह बिफर पड़ी। यहां पर उपस्थित स्टाफ के प्रति कड़ी नाराजगी जताई। एडी हेल्थ ने इमरजेंसी बोर्ड, कोल्ड रूम, लैब और वार्डों की स्थिति देखी।
कोल्ड रूम में कूलर की व्यवस्था करने के आदेश ईएमओआईसी को दिए। पुलिस चौकी में खुले रैन बसेरा को हटाने के लिए कहा। स्वास्थ्य केंद्र पर साफ सफाई रखने के आदेश दिए। डॉक्टर और स्टाफ को चेतावनी दी कि अगर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- बदायूं: नाबालिग बनने जा रही थी दुल्हन...चाइल्डलाइन पहुंची और रोका बाल विवाह