पाकिस्तान का हवाई हमला, वॉर सायरन बजते ही जमीन पर लेट गए लोग...तस्वीरों में देखें युद्ध का मंजर
मॉकड्रिल से पहले नागरिक सुरक्षा का रिहर्सल देख रोंगटे खड़े हो गए
दिल की धड़कनों पर काबू पाते घायलों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने दिखा जज़्बा,
Mock drill of war: अचानक वॉर सायरन गूंज उठता है। जो जहां था वहीं जमीन पर लेट जाता है, कानों में उंगली है और सिर नीचे। यह वॉर सायरन इस इमरजेंसी का संकेत है कि दुश्मन देश (फिलहाल पाकिस्तान) एयर स्ट्राइक पर है और उनके लड़ाकू विमान नीचे आमजन को चिन्हित कर बम गिरा सकते हैं।
दृश्य पुलिस लाइन लखनऊ का है जहां बुधवार की मॉकड्रिल से पहले मंगलवार को सिविल डिफेंस का रिहर्सल चल रहा था। सायरन बजा तो दिल की धड़कने तेज हो गईं। रिहर्सल ही देखकर ही रोंगटे खड़े हो गए। हालांकि इसके कारण में देशभक्ति का जज़्बा हावी रहा। इसी दौरान एक और सायरन इस बात का संकेत रहा कि हवाई हमले का खतरा फिलहाल टल गया है। इसके बाद सिविल डिफेंस के वॉलन्टियर्स खुद पर काबू पाते घायलों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाते दिखे।

वहीं, पता लगा कि ऊपर से गिरे बम के कारण कई घायल हो गए हैं, कुछ स्थानों पर आग भी लग गई है। अब सिविल डिफेंस के लोगों की यह जिम्मेदारी थी कि मेडिकल और मिलिट्री मदद घटनास्थल तक पहुंचने से पहले कैसे घायलों की जान बचायी जाए और जहां आग लगी है उसे कैसे बुझाएं। इस काम को भी वे बाखूब करते दिखे। एम्बुलेंस और स्ट्रेचर के अभाव में किसी घायल को उन्होंने कंबल के जरिये तो किसी को कंधे पर लादकर सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया। वहीं, लगी आग को भी कंबल पानी से गीला करके बुझा दिया गया।

इससे पहले सिविल डिफेंस के राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा माइक पर अपने वॉलन्टियर्स को आवश्यक हिदायत देते दिखे। मनोज वर्मा के मुताबिक, हमारे साथ सभी सेवाभाव से जुड़े हैं और इस वक्त तो देशभक्ति की भावनाएं सभी के दिलों में उमड़-घुमड़ रहीं हैं। हम किसी भी नौबत से निपटने में पीछे नहीं हटेंगे।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : साक्ष्यों और गवाहों से छेड़छाड़ की स्थिति में पूर्व प्राप्त जमानत रद्द की जा सकती है
