Operation Sindoor: शुरू हुई सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आर्मी एयरफोर्स और MEA के अफसर मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली, अमृत विचारः विदेश सचिव विक्रम मिस्री, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई की दे रहे हैं जानकारी संजीव उप्रेती सचिन ऑपरेशन सिंदूर के बारे में ब्रीफिंग कर रहे हैं।

पहलगाम हमले के दो हफ्ते के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। ये हमला मंगलवार- बुधवार की दरम्यानी रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत बहावलपुर, कोटली, मुरीदके, बाघ, और मुजफ्फराबाद में किए गए। 

भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पार पाकिस्तान की तरफ से की गई भारी गोलीबारी में लगातार जारी है।

India Operation Sindoor Perss Conference LIVE Update:

भारत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरी दुनिया को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम हमले का जवाब है। सेना की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी ने स्पष्ट किया कि भारत ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ। पाकिस्तान और पीओके में हमले किए गए। हमने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण केंद्रों को नष्ट किया। कुल 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया।
 
 

India Operation Sindoor latest news: कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि पाकिस्तान पिछले तीन दशकों से आतंकवादी ढांचा तैयार कर रहा है। ये कैंप पाकिस्तान और पीओके दोनों में मौजूद हैं। ऑपरेशन को रात 1:05 से 1:30 के बीच अंजाम दिया गया, जिसमें 9 आतंकी कैंप नष्ट किए गए। पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान और पीओके में प्रशिक्षण क्षेत्र और लॉन्च पैड फैले हुए हैं। लक्ष्यों का चयन खुफिया जानकारी के आधार पर सावधानी से किया गया ताकि किसी निर्दोष को नुकसान न पहुंचे।

 

भारत ने आज सुबह आतंकी ढांचे को तबाह करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत ने आत्मरक्षा में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। हमने आतंक को रोकने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। भारत की कार्रवाई आतंकियों के खिलाफ थी। पुख्ता जानकारी मिली थी कि लश्कर ने ही पहलगाम हमला करवाया था।

क्यों ऑपरेशन सिंदूर, भारत ने दिया जवाब
 
ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आगे कहा कि 25 अप्रैल को TRF के संदर्भ को हटाने के लिए पाकिस्तान के दबाव को भी ध्यान देना चाहिए। पाकिस्तान दुनिया भर में आतंकवादियों के शरणस्थल के रूप में पहचान बना चूका है… साजिद मीर का मामला अंतराष्ट्रीय प्रेशर बनाने के बाद वो जीवित पाया गया, इसका सबूत है। पाकिस्तान अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र में आतंकियों पर एक्शन के लिए कोई कदम नहीं उठाता।
 
खुफिया जानकारी के मुताबिक, भारत के खिलाफ आगे भी हमले हो सकते हैं। विक्रम मिसरी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को समाप्त करने और भारत में भेजे जाने वाले आतंकियों को अक्षम बनाने के लिए किया गया है। पहलगाम हमले का जवाब देना जरूरी था।
 

सैनिकों की छुट्टी हुई कैंसिल

गृह मंत्री अमित शाह ने अर्द्धसैनिक बलों के प्रमुखों को छुट्टी पर गए अपने कर्मियों को वापस बुलाने का आदेश दिया। अमित शाह जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं; उनसे सीमा पर रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने को कहा है।

यह भी पढ़ेः Operation Sindoor Live: पाकिस्तान में बौखलाहट, LoC पर की रातभर जमकर की फायरिंग, तीन निर्दोष की मौत, 10 घायल, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

संबंधित समाचार