सीतापुर: बाइक से टकराया हरदोई का परिवार, एक की मौत, तीन घायल

सीतापुर। पिसावां इलाके के भकुरहा गांव में वाहन का इंतजार कर रहा एक परिवार बाइक की चपेट में आ गया। सड़क हादसे में जनपद हरदोई के सांडी थानाक्षेत्र के मदारा गांव वासी बुजुर्ग की मौत हो गई। वृद्ध की बहू और एक रिश्तेदार घायल हुआ है, बाइक चला रहे कन्नौज जनपद वासी को भी चोटे आईं हैं।
हरदोई जनपद के सांडी थानाक्षेत्र स्थित भकुरहा निवासी प्रभूदयाल अपने पुत्र राम सागर, बहू गरिमा और रिश्तेदार कुसमा के साथ बेटे के साले सुमित कुमार की बारात में शामिल होने आए थे। बताते हैं कि बारात में शामिल होने के लिए प्रभू दयाल अपने परिवार के साथ भकुरहा पुल पर बस का इंतजार करने लगे। इसी दौरान गोपामऊ मार्ग पर अचानक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई।
बाइक की चपेट में 60 वर्षीय प्रभूदयाल, बहू गरिमा और रिश्तेदार कुसमा आ गए। कन्नौज जनपद का मखाईपुर निवासी दिनेश कुमार भी घायल हो गया। मुख्य मार्ग पर हादसा होता देख अफरातफरी मच गई। पीछे से रिश्तेदार भी पहुंच गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिसावां ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
परिजनों के मुताबिक, लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही प्रभू दयाल की मृत्यु हो गई। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। पिसावां थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि मोटर साइकिल को कब्जे में लेकर सड़क दुर्घटना से संबंधित अभियोग दर्ज कर लिया गया है। मामले में प्राथमिक जांच आरंभ हो गई है।